Pages

Sunday, September 24, 2017

प्रयास तो झूठ को सच करने में है

कमजोर और विवस
होना अच्छा है,
घुटने टेकना अच्छा है,
बुराई की पहली ही सीढी से,
उतर जाना अच्छा है,
खुद पे अधिक विश्वाश,
करना अच्छा है,
आगे नहीं बढ़ना,
भयभीत होना अच्छा है,
पर !
छिपना छिपाना,
झूठ के सहारे चलना,
अच्छा नहीं,
मार्ग कहाँ ले जाये,
और कब भटका दे,
इसीलिए,
बिना प्रयास,
सिर्फ सच पे चलना,
अच्छा है,
क्यूंकि,
प्रयास तो झूठ को सच करने  में है,