Pages

Thursday, March 14, 2013

क्या ये सच है ?

क्या ये सच है?
की आज सच,
अपने ही वजूद “सच”,
को बचाने अंधियारे में,
परछाई रहित,
प्रकश से भागती,
झूठ की आर में,
अपने “सच” को छुपाती,
घुटती सिसकती,
वाट जोह रही है कि
कभी तो उजाला होगा,

No comments: