Pages

Saturday, November 10, 2012

और तुम्हें ढूंढता हूँ .....

हम ज्ञान कहें,
विज्ञान कहें,
तर्क कहें,
या आध्यात्म,
पर !
तुने बाध्य किया है,
कि तुझे पुकारे,
मुझे यह नहीं पता,
किसने मुझे बताया,
औरों ने या मेरे भीतर ने,
पर !
मैं तुझे पुकारता हूँ,
यह जानते हुए भी कि,
तुम वही करोगे,
जो तुम्हे करना है,
मैं असहाय,
आशाओं की दीप जला,
अँधेरे से लड़ता हूँ,
और तुम्हें ढूंढता हूँ 


No comments: